नई दिल्ली : स्मार्ट फोन की कम्पनिया अपने राइवल ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स से कम्पेयर कर के अपने मॉडल का प्रचार करते है | खुद की कम्पनी को सबसे अच्छा और बेस्ट साबित करने के लिए एक-दुसरे को ट्रोल और निशान भी करते हैं | मगर शयाद आम नहीं है वह है एक कम्पनी सीधे अपने ब्रांड को मोडल को अपने साथ स्वैप करने की दरखास्त यानि पेशकश कर रही है , इंडिया की कम्पनी लावा (lava ) फ़िलहाल realme 8s के मालिक को lava AGNI 5G के लिए अपनी यूनिट को स्वैप कने का सुनहरा मौका दे रहा हैं | lava AGNI 5G और realme 8s अपने कुछ ही का फर्क को छोड़कर समान स्पेक्स शेयर करते है |
lava AGNI 5G V s Realme 8s
अंतर देखे Realme मोडल के लिए 6.5 इंच का डिस्प्ले है . जबकि AGNI 5G में 6.78 इंच का डिस्प्ले है | इसके बाद AGNI 5G के पीछे एक कैमरा है जिसमे 64MP +5MP+2MP+2MP सेटअप होता है जबकि realme 8s में 64MP+2MP +2MP कोम्बो से बना 3 कैमरा सेटअप होता है |
यूज़रस के मन में होगा फैसला
अब यूजर को तय करना होगा कि उन्हें lava के फ़ोन की तरफ जाना है या Redmi का | यह ऑफर बहुत ही शानदार है . लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते है की दोनों मॉडल ही अच्छा है | ये आप को यूज़ करने के बाद ही तो सच पता चलेगा की कौनसा मॉडल सबसे जायदा अच्छा है | अगर आप चीनी ब्रांड से दूर रहना चाहते और फीचर्स मे अपना देशी ब्रांड पाना चाहते है |
कैसे आप करे एक्सचेंज
ये ऑफर Realme 8a के 6GB और 8GB के ये दोनों के मालिक के खुला है . यह ऑफर 7 जनवरी तक चलेगा और इसे lava के ई-स्टोर से एक्सेस किया जा सकता है |