न्यू दिल्ली : देश में एक बार फिर कोरोना आ गया है . करोना के तेज रफ़्तार को रोकने के लिए और इसकी रोकथाम के लिए रज्यों ने कई प्रतिबंध और कड़े कर दिए है | इसकी तरह दिल्ली हुकूमत ने वीकेंड (शनिवार-रविवार) कर्फ्यू लगाने का पुरे प्रदेश में फैसला कर दिया है |
पंजाब में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है . रात 10 से सुबह 5 बजे तक होगा | बात करे बिहार की तो ये प्रतिबंध 6 जनवरी से लागु होगी | छत्तीसगढ़ में 4 फीसदी या उससे ज्यादा संक्रमण दर वाले जिले में स्कूल बंद कने के साथ ही रात में कर्फ्यू भी लगाने हुक्म दुया गया हैं |छत्तीसगढ़ में जुलुस,रैलियां, सार्वजानिक सभा, सामाजिक, धार्मिक, और खेलो पर भी रोक लगा दिया है | सिनेमा, मैरिज स्थान, होटल, आदि में भीर पर रोक लगा दिया गया हैं |
मास्क के बिना मेट्रो और बस में नहीं जा सकते
दिल्ली के आपदा प्रबंधन अधिकारी की मीटिंग में मंगलवार को कोरोना प्रतिबंधो को ले कर कई फैसले लिए गए | बिना काम के कोई बाहर न निकले जरुरी कामो को ले कर ही घर से बाहर निकले और दफ्तर आने से भी मन किया गया हैं | बस और मेट्रो स्टेशनों के बाहर भीर और लम्बी कतारों के देखते हुए अब मेट्रो और बसों को पूरी एह्ताय्त के साथ चलेगी, लेकिन मास्क के बिना आप बसों, मेट्रो पर भी सफ़र नहीं कर सकते है |
बिहार में स्कूल , धार्मिक स्थल बंद
बिहार की हुकूमत ने कोरोना की संक्रमण गति को अपनी नजरों में रखते हुए और इसकी रोकथाम के लिए 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाईट कर्फ्यूलगाने का फैसला लिया है ,सरकारी और निजी कार्यक्रम में 50 फीसदी उपस्थित के साथ की कामकाज हो होने का फैसला लिया गया | 8 क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे | 8 वी क्लास तक के ऊपर के स्कूल में 50 फीसदी के उपस्थिति के साथ और तमाम एहतिय के साथ होगी | धार्मिक स्थलों , सिनेमाघर शोपिन मॉल ,जिम आदि बंद रहेंगे | आवश्यकता के अनुसार कुछ दुकाने 8 बजे तक ही खोली जा सकेगी
कई नेता हुए कोरोना संक्रमित
छत्तीसगड में लागु हुए कई नियम