बिहार में कोरोना को लेकर कल होगी बड़ी बैठक, CM नीतीश ने सख्त पाबंदियां लागू करने के दिए संकेत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। इधर, केस बढ़े हैं। अभी लंबा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता लेकिन 5 से 7 दिन सख्ती करके संक्रमण को रोकने की कोशिश की जाएगी। बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने की सम्भावनाओं पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कल निर्णय लेंगे। सीएम ने कहा कि कल बैठक में इस मामले पर फ़ैसला लिया जाएगा।
352 नए मरीज मिले
बिहार में 352 कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 281 नये संक्रमित मरीज मिले थे। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके पूर्व 18 जुलाई, 2021 को राज्य में 347 नये संक्रमित मरीज मिले थे।
इस के साथ ही आपको यह जानकारी दे दें कि
बिहार में 15 से 18 वर्ष के उम्र के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में सोमवार को हो गई। इसके लिए सभी जिलों में अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
हमें दिए गए प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए इसके अलावा हमें हर मुमकिन बचने की कोशिश करना चाहिए।