बिहार के कोन कोन मंत्री है सम्पति में नितीश कुमार पर भारी 2022 का डाटा |Bihar ministers are so rich

  • नीतीश से ज्यादा अमीर है उनके मंत्री

 

 

• मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने की अपनी संपत्ति की घोषना बिहार के मुख्मंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों ने साल के आखरी दिन अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित कर दिया राज्य सरकार की वेबसाइट पर जारी यह ब्यौरा वर्ष 2021 का है. नीतीश कैबिनेट पर कइ नेता ऐसे हैं जिसके पास से दस करोड़ से ज्यादा की  संपत्ति है वहीं ,परिवहन मंत्री  सहित कुछ और मंत्रियों  के पास अपनी गाड़ी तक नही हैं. जबकि कुछ ऐसे मंत्री हैं जो कर्ज तले दबे हुए हैं

 

 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री से अधिक संपत्ति उनके बेटे निशांत के पास है .वहीं संपत्ति के मामले में सबसे उपरी पायदान पर जो मंत्री खड़े हैं उननें संजय कुमार झा , मुकेश  सहनी ,रामसूरत राय, सम्राट चौधरी शामिल हैं  मंत्री राम सूरत कुमार की संपत्ति में करीब एक करोड़़ की व्रध्दि हुई

  • सीएम के पास रु 16.51 लाख की संपत्ति है 

 

सीएम के पास 16 लाख 51 हज़ार की चल  संपत्ति है. इसमे नकद 29 हज़ाार,बैंक में 42 हज़ार और 94  हज़ार 600 की ज्वैलरी भी शामील है . डेढ़  लाख की चार गाय और उनके बाछा-बाछी हैं. 11लाख 32हजा़र की कार है. उनकी दिल्ली में फ्लैट है, जिसकी कीमत 58 लाख 85 हजा़र है. उन्होने अपनी संपत्ति में एक सिलाइई मशीन का भी जिक्र किया है. उनके पास 13गाय हैं और 13 हजा़र रुपये की एक्सरसाइज़ साइकिल है. मुख्यमंत्री 94हजा़र 600रुपए की दो सोने और एक चांदी की अंगूठ पहनतें हैं

 

Previous articleमुस्लिम औरतों को बनाया गया target |यह था कारन |आरोपी गिरफ्तार
Next articleBOLLYWOOD के कई दिग्गज अभिनेता को हुवा कोरोना यह भी है शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here