पटना : बिहार में कोरोना के मामले दिन ब दिन बड़ते जाते हैं . इस के आकडे डराने लगे हैं . बीच में ओमिक्रोंन का संक्रमण भी पंहुचा बिहार |
बिहार पिछले कई दिन से मुसलसल ओमिक्रोंन का केस सामने आये हैं | अभी तक अकड़े 132 से अधिक सामने आये है | किरोना की बढ़ते मामले को लेकर कई राज्यों में पाबंदिय लगा दी है | लोगों के मन कई कई बाते आते हैं इस मामले को ले कर क्या हमारे बिहार में कोई पाबंदिय लगा दी जायगी | जिसपर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने क्या कहा ? सीएम ने कहा कि अभी बिहार में कोई ऐसी ख़राब स्थिति नहीं हैं कि कोई बड़ा कदम उठाया जाये | फ़िलहाल स्कूल – कॉलेज सामान चलते रहेंगे |
सीएम नितीश ने कहा कि कुछ दिन केबाद सारी चीजो का आकलन करके हमलोग इस बात पर कुछ विचार करेंगे | आज भी हम लोग बैठ कर बात करेंगे फिर इसके बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है | बिहार में ओमिक्रोंन का केस मिलने पर सीएम नितीश कुमार ने कहा कि ओमिक्रोंन का जाचं अभी बिहर में नहीं होता है | जाचं के लिए सैंपल दिल्ली भेजा जाता है सीएम ने कहा कि सिर्फ एक मामले सामने आया है | उन्होंने ने कहा कि इसके लिए सारी तयारी कि जा रही है . और ओमिक्रोंन का सैंपल जाच के लिए बाहर भेजने मे टाइम लगता है लेकिन हमलोग बात करेंगे कि बिहार मे ही इसकी व्यवस्था की जाएगी |
नितीश कुमार ने ये भी कहा कि तीसरे दौर शुरू हो चूका है | अब फिर कोरोना बढने लगा है | आज से 10 दिन पहेल बिहार में किरोना का केस 50 था | अब रोज लगातार कोरोना बढ रहा है | अब लोगों को सजग रहने की जरुरत है | हुकूमत इसे निपटने के लिए तैयार है |
पिछले 30 घंटो में किरोना के 132 नये केस सामने आये है | जिसके बाद बिहार में एक्टिव मामले की तादाद बढकर 333 हो गई है | गुरुवार को बिहार मे जो पटना से नए केस सामने आए हैं |