बारिश को लेकर बड़ी खबर अगले 10 दिन तक बायसी का मौसम कैसा रहेगा

पूर्णिया न्यूज़ डेस्क/ आज की इस खबर में हम बारिश को लेकर एक बड़ी अपडेट देने वाले है की अगले 10 दिनों तक बायसी का मौसम कैसा रहेगा अगले 10 दिनों मे बायसी,बिहार मे मौसम आमतौर पैर बादल चाय रहने और बारिश की संभावना के साथ रहेगा |तापमान 27 डिग्र सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बिच रहने की उम्मीद है

बारिश के मौसम में किसानो को हो सकता लाभ और हानि |

बारिश मे मौसम मैं हवा में मौजूद नमी के कारण रोगियौं को सर्दी-झुकाम,सांस फूलने की समस्या होती है| बारिश के कारण इस बार किसानो के फशलो को बहुत नुकशान हुआ, और कई किसानो  को लाभ भी हुआ, जिससे उनकी फसलो को पानी पर्दान भी हुआ |वर्षा जल मिट्टी मे परवेश करके मिटटी को उपजाऊ बनाता है जिससे किसान को बहुत जायदा फ़ायदा होता है |

बारिश के मौसम में आप की भी तबियत हो सकती है खराब |

बारिश मे मौसम मैं हवा में मौजूद नमी के कारण रोगियौं को सर्दी-झुकाम,सांस फूलने की समस्या होती है| बायसी मे बारिश के बाद सड़को पर कीचड़ लगी रहती है, इस कारण बायसी मे एक ओवर ब्रिज बना देनी चाहिए जिससे गाडियों को भी चलने मैं आसानी होगी और लोगो को भी तकलीफ नही होगा  |बारिश से सड़को पैर कीचड़ लगे रहने के वजह से लोगो को सड़को पैर चलने की तकलीफ होती है और इसकी वजह से सड़के ख़राब भी हो सकती है , जिससे सरकार को काफी नुकशान भी हो सकती है |

मौसम न्यूज़, लेटेस्ट मानसून न्यूज़, डेली मानसून अपडेट न्यूज़,

बारिश के मौसम में बिमारियों का खतरा तेज़ 

बारिश के मौसम मे  बीमारियाँ फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जैसे डेंगू और मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियाँ लोगो को हो सकती है| बारिश के पानी मे कीटाणु के कारण बीमारियों को खतरा बढ़ जाता है | बारिश के मौसम में  बिजली की बड़ी समस्या होती है , बिलजी के खम्भों और तारे भी नुकशान होने की खतरा रहता है |

वर्षा वातावरण को ठंडा करती है, आमतौर पर गर्मियौं के महीने में |वर्षा के कारण बायसी में  कई जगह हरयाली का  विषतार भी हुआ है जो परकिर्तिक को बढ़ता है |बारिश के कारण कई जगह में तालाबो में पानी भर गयी है जिससे बाढ़ आने की संभावना |

बारिश के मौसम में बिजली गिरने के खतरा   

बारिश के मौसम में आज-कल बिजली गिरने का खतरा बढ़ रहा है, इस कारण बारिश के टाइम आप लोग घर से बहार न  निकले अपने-अपने घरो के अन्दर ही रहे जब ताब बारिश ख़तम न हो जाये इससे आप भी सुरकचित रहेंगे और आप का परिवार भी सुरकचित रहेगा|-REPOTED BY SAAD RAZA

Previous articleपप्पू यादव को बार-बार क्यों मिल रही है लॉरेंस बिश्नोई की धमकी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here